Reported By-Aditi Singh – संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक भी उपद्रवी नहीं बचना चाहिए। जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया है, उसे वापस ठीक कराने का खर्च उन्हीं उपद्रवियों से वसूला जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्देश दिया है।सीएम ने मुख्य सचिव, डीजीपी समेत शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फील्ड में तैनात अधिकारियों से बात की। योगी ने खासकर गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ और संभल का नाम लेकर कहा कि किसी भी जिले में अराजकता फैलाने की छूट नहीं दी जा सकती है। जिन्होंने सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया है, उसे ठीक कराने का खर्च भी उन्हीं उपद्रवियों से वसूला जाए।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के पुख्ता इंतजाम
सीएम योगी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर 69वीं पुण्यतिथि (6 दिसंबर) और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की जयंती (25 दिसंबर) के अवसर पर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि इन अवसरों पर कुछ अराजक तत्व माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए सभी जिलों में सुरक्षा प्रबंध कड़े किए जाएं। इसके साथ ही, 25 दिसंबर को क्रिसमस और नववर्ष के जश्न के दौरान भी शांति और सौहार्द बनाए रखने के निर्देश दिए।