राज्यसभा में कांग्रेस की सीट नंबर 222 पर नोटों की गड्डी मिलने पर हंगामा ,धनखड़ बोले ” जांच की ज़रुरत “

Reported By-Aditi Singh-राज्यसभा में आज विपक्ष के सांसद की बेंच से नोटों के बंडल मिलने पर सबको हैरान कर दिया जिस पर काफी हंगामा हुआ । यह घटना शुक्रवार को तब सामने आई जब सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को बताया की गुरुवार को कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों को सीट नंबर 222 से बेंच के नीचे 500 रुपए के नोट की एक गड्डी (पचार हजार रुपए) कैश मिला । जिस पर तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अभिपेक मनु सिंघवी बैठते है राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही इस मुद्दे पर जहां सत्ता पक्ष ने हंगामा शुरु किया तो वहीं राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि, इसकी जांच की जा रही है और नियमों के अनुसार इस पर कार्रवाई होगी।

खडंगे का बयान

इसकी जानकारी मिलने के बाद विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक इस मामले की पूरी जांच नहीं हो जाती और सच्चाई सामने आने तक उन्हें अभिषेक मनु सिंघवी का नाम और सीट का जिक्र नहीं करना चाहिए था। उन्होनें कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और स्पष्ट किया कि विपक्ष ने कभी किसी मामले को दबाने का प्रयास नहीं किया है खड़गे ने यह आरोप भी लगाया कि इस तरह के कार्यों से देश की छवि खराब हो रही है।

मनु सिंघवी ने दी अपनी सफाई

राज्यसभा में मिले नोटों के बंडल पर कांग्रेस सदस्य मनु सिंघवी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि जो नोटों के बंडल उनकी सीट के नीचे पाए गए हैं, वह उनके नहीं हैं। मनु सिंघवी ने यह भी कहा कि वह राज्यसभा में केवल 3 मिनट के लिए आए थे और उनके पास सिर्फ 500 का एक ही नोट था। उनका कहना था, कि उन्होंने वहां कोई पैसे नहीं रखे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!